Ad

Ad
Powered by U Times

स्कूटी हादसे में मुखेम गांव के दो सगे भाइयों की मौत, चैत की चैत्वाली के गुंजन का निधन !

 उत्तरकाशी/लंबगांव

टिहरी और उत्तरकाशी जनपद की सीमा से सटे लंबगांव-उत्तरकाशी मोटरमार्ग पर रातलधार के पास स्कूटी वाहन दुर्घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सुबह से जारी बारिश के बीच यहां स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त होने पर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलने के बाद लंबगांव थाना पुलिस और उत्तरकाशी से एसडीआरफ की टीम मौके पर राहत एवं बचाव कार्य के लिए पहुंची और शवों को खाई से बाहर निकाला।

पढ़ें: टिहरी का युवक ब्लैकमेलिंग का शिकार


जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर पौने एक बजे पोखरियाल गांव भैंत से तीन लोग स्कूटी में सवार होकर मुखेम गांव जा रहे थे। इसी दौरान रातलधार न्यूसारी भैंत मोटर मार्ग पर लंबगांव से लगभग तीन किमी आगे उत्तरकाशी की ओर स्कूटी वाहन अचानक हादसे का शिकार हो गई और 100 मी गहरी खाई में जा गिरी। उधर, लंबगांव थानाध्यक्ष कुंवर राम आर्य ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी में सवार सोहन लाल पुत्र फगण लाल, उम्र 42 वर्ष, मोहन लाल पुत्र फगण लाल उम्र 45 वर्ष निवासी मुखेम व हर्ष लाल पुत्र शान्ति लाल उम्र 40 वर्ष, निवासी पोखरियाल गांव भैंत की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मृतक मुखेम निवासी सोहन और मोहन लाल दोनों सगे भाई थे। दुर्घटना होने पर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पुलिस और एसडीआरफ टीमें रेस्क्यू के लिए पहुंची। तब तक तीनों ने दम तोड़ दिया था।

U Times: No. 1

Music director गुंजन डंगवाल का सड़क हादसे में निधन-

प्रसिद्ध गढ़वाली गीत चैत की चैत्वाली में म्यूजिक देने वाले गुंजन डंगवाल की शनिवार को सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। वह अपने निजी काम से चंडीगढ़ गए थे, जहां पंचकूला में सड़क दुर्घटना में उनकी जान गई। वह 26 वर्ष के थे और टिहरी गढ़वाल में ढुंगमंदार के अखोड़ी गांव के रहने वाले थे। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नई टिहरी के कॉन्वेंट स्कूल से की थी और उत्तराखंड की संगीत की दुनिया में खासे चर्चित नाम थे। उत्तराखंड में संगीत जगत के कलाकारों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

पढ़ें: जल जीवन मिशन में घपले

और भी ताजा खबरें पढ़ें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ