उत्तरकाशी/लंबगांव
टिहरी और उत्तरकाशी जनपद की सीमा से सटे लंबगांव-उत्तरकाशी मोटरमार्ग पर रातलधार के पास स्कूटी वाहन दुर्घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सुबह से जारी बारिश के बीच यहां स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त होने पर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलने के बाद लंबगांव थाना पुलिस और उत्तरकाशी से एसडीआरफ की टीम मौके पर राहत एवं बचाव कार्य के लिए पहुंची और शवों को खाई से बाहर निकाला।
पढ़ें: टिहरी का युवक ब्लैकमेलिंग का शिकार
U Times: No. 1
Music director गुंजन डंगवाल का सड़क हादसे में निधन-
प्रसिद्ध गढ़वाली गीत चैत की चैत्वाली में म्यूजिक देने वाले गुंजन डंगवाल की शनिवार को सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। वह अपने निजी काम से चंडीगढ़ गए थे, जहां पंचकूला में सड़क दुर्घटना में उनकी जान गई। वह 26 वर्ष के थे और टिहरी गढ़वाल में ढुंगमंदार के अखोड़ी गांव के रहने वाले थे। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नई टिहरी के कॉन्वेंट स्कूल से की थी और उत्तराखंड की संगीत की दुनिया में खासे चर्चित नाम थे। उत्तराखंड में संगीत जगत के कलाकारों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.