प्रकाश रांगड़, उत्तरकाशी
उत्तरकाशी जिला अस्पताल में हैरान कर देना वाला वाकया सामने आया है। यहां सीएमएस डॉ. एसडी सकलानी ने महिला मरीज के साथ आए एक तीमारदार को गाल पर तमाचा जड़ डाला, जिससे अस्पताल में हंगामा खड़ा हो गया। एवज में तीमारदार ने भी डॉक्टर के साथ दो-दो हाथ कर विवाद को और बढ़ा दिया। जिसके बाद मामला थाना से लेकर डीएम अभिषेक रूहेला के पास पहुंचा। डीएम ने मामले में सीएमओ को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। वहीं थानाध्यक्ष उत्तरकाशी को प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई के आदेश दिए। ये सारी घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है, जो जांच में पुलिस के काम आएगी।
मंगलवार को तीमारदार ने बताया कि डॉक्टर ने उसका अंगूठा भी चबा डाला, जिससे काफी खून बह गया। डॉक्टर सकलानी ने पहले तीमारदार के साथ विवाद खड़ा किया और फिर महिला का इलाज भी किया। इससे एक बार फिर डॉक्टर सकलानी विवादों में घिर गए हैं। बताया जाता है कि दोनों के बीच इलाज को लेकर ही बहस हुई थी और आवेश में आपा खोकर डॉक्टर ने तीमारदार को तमाचा जड़ दिया। जिला अस्पताल के हाल ये हो गए हैं कि यहां कभी वार्ड से मरीज गायब हो जाता है तो कभी डॉक्टर ही हाथापाई पर उतर आते हैं। मामले में सीएमओ डॉक्टर केएस चौहान ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। वहीं जिलाधिकारी से भी जांच के आदेश प्राप्त हुए हैं। जिस पर विभागीय टीम गठित कर जांच शुरू कर दी गई है।
Photo: U Times। No. 1 Newsportalऐसे खोया डॉक्टर ने आपा-
दरअसल,भटवाड़ी ब्लॉक के तिहार गांव निवासी आकाश चौहान अपनी बहन काजल को लेकर जिला महिला अस्पताल में छाती में दर्द की शिकायत लेकर उपचार करवाने पहुंचा था। उसने बताया कि छाती में तेज दर्द की शिकायत पर वह मरीज को स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर खुशबू पुजारी के पास ले गया, जहां डॉक्टर ने बीमारी का इलाज कराने के लिए मरीज को सीएमएस डॉक्टर एसडी सकलानी के पास भेज दिया। इसी दौरान आकाश सीएमएस के कार्यालय में पहुंचा, जहां डॉक्टर मौजूद नहीं थे। उसने फोन से बातचीत की और तत्काल इलाज के लिए आग्रह किया। आकाश ने आरोप लगाया कि डॉक्टर को बार-बार फोन करने पर भी पांच मिनट का आश्वासन देकर वे नहीं पहुंचे। जिसके बाद इमरजेंसी वार्ड में महिला को भर्ती किया गया। उसे डॉक्टरों ने दर्द के इंजेक्शन के लिए बाहर भेजा, लेकिन जब आया तो डॉक्टर सकलानी पहुंच चुके थे। इसी दौरान आकाश ने जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी न करने पर डॉ. सकलानी को सुना डाला, जिस पर डॉक्टर ने आवेश में आकर उसे तमाचा जड़ दिया।
Photo: U Times। उत्तरकाशी जिला अस्पताल में तीमारदार को थप्पड़ जड़ने के बाद महिला का उपचार करते डॉ सकलानीडॉक्टर सकलानी बोले-
जिला अस्पताल सीएमएस व वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर सकलानी ने बताया कि मरीज की हालत गंभीर नहीं थी। इसके बावजूद उसका इलाज पूरी गंभीरता के साथ किया गया, लेकिन तीमारदार आकाश को समझाने पर उसने उनके साथ ही मारपीट कर दी।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.