Ad

Ad
Powered by U Times

नई दिल्ली में उत्तराखंड के अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई

U Times, नई दिल्ली

भू-क़ानून संघर्ष समिति दिल्ली एनसीआर की ओर से गढ़वाल भवन नई दिल्ली में अनिल पंत की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। जिसमें सभी ने एकजुट होकर उत्तराखंड के विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की ।

ये भी पढ़ें: मौत को हराकर नाज़ुक स्थिति से बाहर निकले राजू श्रीवास्तव

    U Times, खबरों में No.1

बैठक में कई अहम मुद्दों पर निर्णय लिया गया। तय किया गया गया कि भू कानून की विस्तृत जानकारी जन जागरुकता अभियान के तहत ब्लॉक, गाँव, जिला स्तर पर कार्य शुरू किया जाएगा। जल, जंगल, जमीन की लड़ाई में घर घर सदस्यता अभियान चलाएंगे। भू कानून संघर्ष से संबंधित सभी संस्थाओं से संपर्क कर एकजुट होकर संघर्षों की आवाज को बुलंद कर विस्तार देने का निर्णय लिया गया। समस्त जिलों मे जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित करने, प्रधानमंत्री कार्यालय पर ज्ञापन देने, उत्तराखंड के सभी सांसदों को पुराने ज्ञापनों पर कोई प्रतिक्रिया न देने पर स्मरण कराने को पुरानी प्रतिलिपि संलग्न कर पुनः ज्ञापन प्रेषित करने पर भी मंथन हुआ। इन सभी मुद्दों पर कवि, साहित्यकारों ने अपनी सहमति व्यक्त की। इस मौक़े पर जगत बिष्ट, रजनी जोशी, सरिता कठैत, प्रेमा धोनी, मोहन जोशी, रविन्द्र चौहान, गिरिराज संतवाल, पदम बिष्ट, रोशनी चमोली, जीके खंतवाल, मनोज आर्य आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ