Ad

Ad
Powered by U Times

पेपर लीक: उत्तरकाशी में सीबीआई जांच की मांग को क्रमिक धरने पर बैठे लोग, नारेबाजी की

 

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक सरकार भर्ती घपले की सीबीआई जांच शुरू नहीं करा लेती है, आंदोलन जारी रहेगा

Paper Leak Breaking Today :

UKSSSC पेपर लीक मामले में दो लाख के ईनामी वान्टेड सादिक मूसा और एक लाख ईनाम वाले योगेश्वर राव को आज लखनऊ में यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों अभियुक्तों को उत्तराखंड एसटीएफ को सौंपा गया है और हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।

U Times, उत्तरकाशी

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच कराने सहित तीन सूत्रीय मांग को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति उत्तरकाशी ने अनिश्चितकालीन क्रमिक धरना शुरू कर दिया है। 

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब तक सरकार भर्ती घपले की सीबीआई जांच शुरू नहीं करा लेती है, आंदोलन जारी रहेगा।  

 गुरुवार को संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर आम आदमी पार्टी, उत्तराखंड क्रांति दल, ओम छात्र संगठन सहित विभिन्न सामाजिक संगठन के लोग  विश्वनाथ चौक पर एकत्रित हुए। जहां से सभी लोगों ने हनुमान चौक तक जूलूस प्रदर्शन कर रैली निकाली और सरकार के विरूद्ध जमकर प्रदर्शन कर क्रमिक धरने पर बैठ गए। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यूकेएसएसएससी ने शिक्षा, पुलिस, वन विभाग और ग्रामीण विकास विभाग समेत अन्य महत्वपूर्ण विभागों में पूर्व में भर्तियां कराई। इन सभी भर्तियों में घोटाले हुए हैं, जिसकी वर्तमान समय में एसटीएफ जांच कर रही है। वहीं भर्ती घोटाले से आहत बेरोजगार युवा सरकार से भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच व दोषियों को बर्खास्त किए जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार सीबीआई जांच करने पर विचार नहीं कर पा रही है। 

पढ़ें: हिमालय में जड़ी बूटी का दोहन बर्दाश्त नहीं करेंगे: शांति

धरना देने वालों में आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता पुष्पा चौहान, ग्लेशियर लेडी शांति ठाकुर, यूकेडी के विष्णुपाल रावत, ओम छात्र संगठन के देवराज,  दिनेश सेमवाल, राजेन्द्र बुटोला, किसान यूनियन के चतर सिंह, विनीता भटट, गीता गैरोला, अरविंद पंवार, किशनलाल, अतरा देवी, दीपक रमोला थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ