U Times, देहरादून
उत्तराखंड शासन ने शुक्रवार को चार आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर का आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक, पिथौरागढ़, बागेश्वर और पौड़ी जिलाधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। साथ ही दो आईपीएस अधिकारियों के भी ट्रांसफर किये गए हैं।
पढ़ें: उत्तरकाशी के नेलांग बॉर्डर पर पुल सेना को समर्पित
U Times
अपर सचिव ललित मोहन रयाल की ओर से ये आदेश जारी हुआ। आदेश के अनुसार, IAS आशीष कुमार चौहान को अब पिथौरागढ़ की जगह पौड़ी का डीएम बनाया गया है। पौड़ी के जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे को अभी प्रतीक्षारत रखा गया है।
U Times
इसके अलावा बागेश्वर जिलाधिकारी की कमान संभाल रही IAS रीना जोशी को अब पिथौरागढ़ का जिलाधिकारी बनाया गया है। वहीं, पिथौरागढ़ में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात IAS अनुराधा पाल को बागेश्वर का डीएम बनाया है।चमोली एसपी की जिम्मेदारी संभाल रही आईपीएस श्वेता चौबे को एसएसपी पौड़ी बनाया गया है। वहीं, एसएसपी पौड़ी की जिम्मेदारी संभाल रहे आईपीएस यशवंत सिंह चौहान को फिलहाल प्रतीक्षारत रखा गया है। पौड़ी जिले में देर सवेर अंकिता हत्याकांड के बाद डीएम और एसएसपी दोनों को हटाया गया है।
0 टिप्पणियाँ
Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.