Ad

Ad
Powered by U Times

नौगांव में 2.80 लाख की शराब पकड़ी

U Times, बड़कोट 

नौगांव में पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करते हुये हिमाचल प्रदेश के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पुलिस ने 31 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी है। पकड़ी गई शराब की कीमत दो लाख 80 हजार बताई गई।

Photo: U Times 

एसपी अर्पण यदुवंशी ने जनपद में आगामी थर्टी फर्स्ट और नए साल के मद्देनजर अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों पर भी पैनी नजर रखने के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में गुरुवार को सीओ बड़कोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी की देखरेख में एसओजी टीम ने चेकिंग के दौरान बिल्ला नौगांव विकासनगर रोड से दो अभियुक्तों के वाहन से 31 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। 

पढ़ें: पुरोला में ठेकेदार पर सात लाख का जुर्माना लगाया 

पुलिस ने मौके से पीयूष चौहान पुत्र श्याम सिंह (26) निवासी ग्राम मिण्डा, थाना नेरवा, जिला शिमला, हिप्र तथा सुशील कुमार पुत्र बालराम (28) निवासी ग्राम सीहरोड, जिला सोलन हिप्र को गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ पुरोला थाने में आबकारी अधिनियम की धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया है। वाहन मौके पर ही सीज कर दिया गया है।

 पुलिस टीम में एसआई राजेश कुमार, धर्मेन्द्र परमार, भूपेन्द्र गुसांई, मुकेश सेमवाल व एसओजी टीम के जवान थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ