Ad

Ad
Powered by U Times

उत्तरकाशी और पुरोला में गुरिल्लों का प्रदर्शन, चक्काजाम किया

U Times, उत्तरकाशी/पुरोला

जिला मुख्यालय में गुरिल्लों ने सत्यापन की मांग को लेकर ढोल नगाड़ों के साथ विशाल धरना प्रदर्शन व नारेबाजी की। पुरोला बाजार में भी गुरिल्लों ने दो घंटे का सांकेतिक चक्काजाम लगाया और एसडीएम के माध्यम से महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल नई दिल्ली को ज्ञापन भेजकर समस्या के समाधान की शीघ्र मांग की। 

U Times, Photo: Purola

उत्तरकाशी ने डीएम के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित करते हुए गुरिल्लों ने सत्यापन को लेकर पूरी सूची उपलब्ध न कराए जाने पर आगामी 11 जनवरी को धरासू में गंगोत्री हाईवे पर अनिश्चितकालीन चक्काजाम लगाने की चेतावनी दी।

बुधवार को बड़ी संख्या में प्रशिक्षित गुरिल्ले जिला मुख्यालय उत्तरकाशी और पुरोला बाजार में एकत्र हुए और ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस निकाल नारेबाजी व प्रदर्शन किया। पुरोला में जहां दो घंटे का सांकेतिक चक्काजाम किया, वहीं उत्तरकाशी में गुरिल्लों ने शहर के विभिन्न जगहों से होते हुए कलक्ट्रेट परिसर तक जुलूस निकाला। वक्ताओं ने कहा कि उत्तरकाशी जिले में 4700 में से 1123 गुरिल्लों की सूची ही अब तक उपलब्ध हुई है। पूरी सूची उपलब्ध कराते हुए गुरिल्लों ने सत्यापन की मांग रखी।

पढ़िए: उत्तरकाशी में 14 लाख की काजल लड़की बरामद

 उत्तरकाशी में जुलूस निकालने वालों में संगठन के अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत, भूपेंद्र रावत, महावीर सिंह रावत, सुंदर लाल शाह, चमन लाल शाह आदि थे।

पुरोला में जूलूस-प्रदर्शन करने वालों में संगठन के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह रावत, ब्लॉक अध्यक्ष एलम पंवार, महावीर सिंह, अमीचन्द शाह, गुरु प्रसाद, जगदीश प्रसाद, बालम सिंह, नारायणी चौहान, कौशल्या भंडारी, जगदम्बा देवी, बिमला चौहान, गंभीर सिंह, विजय पाल, साव्या राम, नौनियालु, तुलसी राम व सुमन शर्मा आदि पुरोला-मोरी के सैकड़ों गुरिल्ला थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ