Ad

Ad
Powered by U Times

आफत: बारिश से बंद गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे खुला, लंबगांव-घनसाली मोटरमार्ग बाधित

 सूचना: न्यूज में मार्ग खुलने या बंद होने का अपडेट automatically डाल दिया जाएगा। आज रविवार की अपडेट जानने के लिए किसी भी वक्त यही लिंक दोबारा से खोलें 

U Times, उत्तरकाशी

Updated: बारिश के चलते गंगोत्री हाईवे पर बंदरकोट में सुबह 6 बजे पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण यातायात बाधित रहा। इसके चलते गंगोत्री धाम दर्शन को जा रहे सैकड़ों यात्री मार्ग पर फंसे रहे। हालांकि बंदरकोट में अब वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। सुबह साढ़े आठ बजे मार्ग खुलने पर वाहन गुजरने लगे हैं। लेकिन लगातार बारिश और मलबा गिरने से बंद होने की संभावना बरकरार है। 

यमुनोत्री हाईवे आज सुबह ओरछा बैंड में खुल गया है।


फ़ोटो: लंबगांव मोटरमार्ग 

उधर, उत्तरकाशी घनसाली लंबगांव मोटर मार्ग पर स्थान गिंडा पुल के आगे रोड़ पर मलबा व पेड़ आने से मार्ग अवरुद्ध था, जो सुबह 9 बजे खुल गया। उत्तरकाशी जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है। 

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि फिलहाल उक्त मार्गों पर आवाजाही सुचारू है।


सूचना: न्यूज में मार्ग खुलने या बंद होने का अपडेट automatically डाल दिया जाएगा। आज की अपडेट जानने के लिए किसी भी वक्त यही लिंक दोबारा से खोलें 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ