Ad

Ad
Powered by U Times

निर्देश: हाल ही में डिप्टी कलेक्टर बने 14 तहसीलदार डीएम को सौंपेंगे अपनी योगदान आख्या, एसडीएम के रूप में कार्य करते रहेंगे

U Times, देहरादून

हाल ही में तहसीलदार से डिप्टी कलेक्टर (DC or SDM) बने राज्य के 14 अधिकारी अपनी योगदान आख्या वर्तमान तैनाती के जनपद के जिलाधिकारी को प्रस्तुत कर सकेंगे। 

संबंधित जिलाधिकारी की ओर से योगदान आख्या शासन को भेजी जाएगी। पदोन्नत अधिकारी शासन के अग्रिम आदेशों तक वर्तमान में जहां तैनात हैं, वहां डिप्टी कलेक्टर के रूप में कार्य करते रहेंगे। 

U Times, No.1

कार्मिक अपर सचिव कर्मेंद्र सिंह ने बीते बुधवार देर शाम को इस संबंध में आदेश पत्र जारी किया।  

दरअसल, बीते 26 जून को डिप्टी कलेक्टर के पद पर प्रोन्नत 14 तहसीलदारों को कार्मिक विभाग  को योगदान आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे।

ये भी पढ़ें: 14 तहसीलदार बने डिप्टी कलेक्टर, आदेश जारी 

U Times 

पदोन्नति आदेश के दो दिन बाद सम्यक विचारोपरांत विभाग ने पदोन्नत अधिकारी को डिप्टी कलेक्टर के पद पर अपनी योगदान आख्या वर्तमान तैनाती के जनपद के जिलाधिकारी को प्रस्तुत करने का विकल्प दिया है। 

डीएम के स्तर से आख्या शासन को भेजी जानी है।

पढ़ें: स्वामी दर्शन भारती से दून में पूछताछ, बढ़ सकती है मुश्किलें 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ