Ad

Ad
Powered by U Times

उत्तरकाशी जिला अस्पताल से डॉक्टर सकलानी का तबादला, तीमारदार को तमाचे के बाद विवादों से घिरे थे

 U Times, उत्तरकाशी
उत्तरकाशी जिला अस्पताल में तीमारदार के साथ बदसलूकी डॉक्टर को भारी पड़ी। विवादों से घिरने के बाद यहां तैनात सीएमएस डा. एसडी सकलानी पर कार्रवाई की तलवार लटकी है। विवाद के बाद उनका देहरादून तबादला कर दिया गया है। सीएमओ केएस चौहान ने बताया कि स्वास्थ्य महानिदेशक देहरादून ने मामले का संज्ञान लिया है, जिसके बाद डॉ सकलानी का तबादला कर दिया गया है। 

पढ़ें: इलाज की बजाय डॉक्टर ने जड़ा तमाचा


महानिदेशक स्वास्थ्य ने जनहित में अग्रिम आदेश तक जिला अस्पताल उत्तरकाशी के सीएमएस व वरिष्ठ सर्जन डॉ एसडी सकलानी को कोरोनेशन अस्पताल देहरादून अटैच किया है। आपको बता दें कि डॉक्टर सकलानी ने बीते मंगलवार को महिला मरीज के साथ आए एक तीमारदार को कहासुनी पर तमाचा जड़ दिया, जिसके बाद अस्पताल में हंगामा खड़ा हो गया। हालांकि मामला दोनों पक्ष की ओर से समझौते के बाद सुलझा दिया गया। लेकिन इस बीच शासन ने उनका तबादला देहरादून कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

  1. कृपया उत्तरकाशी में अच्छा सर्जन dr भेजे

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. शुक्रिया, फीड बैक के लिए, Dr BS Rawat नए सीएमएस होंगे।

      हटाएं

Please Leave a comment below in the box and share your feedback with us.